मदन सिंह बिष्ट

जन्म: 6 अक्टूबर 1962

स्थान: ग्राम- कनाल गाँव, पोस्ट- वग्वाली पोखर, तहसील- द्वाराहाट, जिला- अलमोरा, उत्तराखंड

शैक्षिक सम्बद्धता : B.Com और LLB स्नातक (दिल्ली विश्वविद्यालय)

राजनीतिक पार्टी : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

  • 1981-82 : छात्र संघ अध्यक्ष, डी. ए. वी. कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • 1985-86 : छात्र संघ उपाध्यक्ष, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • 1986-87 : छात्र संघ अध्यक्ष, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • 1990-93 : अखिल भारतीय संयुक्त सचिव (NSUI)
  • 2002-06 : महासचिव, प्रदेश कांग्रेस, उत्तराखंड
  • 2002: सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC)
  • 2004-07 : चेयरमैन, वित्तीय निगम (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री)
  • 2012-17 : विधायक, द्वाराहाट विधानसभा, उत्तराखंड (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री)
  • 2018 : सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) एवं उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमिटी, उत्तराखंड
  • 2022 : विधायक, द्वाराहाट विधानसभा, उत्तराखंड

लोक निर्माण विभाग द्वारा नयी रोडों की स्वीकृति एवं डामरीकरण

  1. विकासखण्ड चौखुटिया में चौखुटिया मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं आर. सी. सी. लगभग 13 कि. मी. लागत : 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराये गये ।
  2. कफड़ा - बडैत – धौलागूठ के 8 कि.मी. में 35 मीटर स्टील गार्डर सेतु निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति दिलायी ।
  3. कफड़ा - बडैत – धौलागूठ मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण लगभग 7 कि. मी. के लिए धनराशि की स्वीकृति दिलायी ।
  4. गनाई - जौरासी मोटर मार्ग का सौन्दर्यकरण एवं डामरीकरण के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
  5. सुनोली - दडमाड मोटर मार्ग का सौन्दर्यकरण एवं डामरीकरण के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
  6. गगास - बिन्ता मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण के लिए 6 करोड़ की धनराशि स्वीकृति दिलायी ।
  7. सिमलगांव - सुरईखेत नवनिर्मित मोटर मार्ग के निर्माण के 5 कि. मी. की स्वीकृति ।
  8. नौबाड़ा - बाजन मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
  9. नागार्जुन - जालली मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण के लिए 3 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति ।
  10. कुकुछिना - गर्जिया मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण एवं विस्तार के लिए 3.42 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति ।
  11. उख्लेख से कुन्थाडी तक 4 कि. मी. मोटर मार्ग की स्वीकृति । लागत 71.20 लाख रूपये ।
  12. विकासखण्ड चौखुटिया में रामपुर - कुनीगाड़ लगभग 1.50 कि. मी. के लिए 40 लाख रूपये की स्वीकृति ।
  13. विकासखण्ड चौखुटिया में खीड़ा में भिचिलम नामक स्थान में एक करोड़ छप्पन लाख रू . की लोहे की पुलिया निर्माण की स्वीकृति ।
  14. सुरना से बुढढा सुरना तक डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
  15. कोरिछीना बग्वालीपोखर से डोटलगांव मोटर मार्ग लागत 1.60 करोड़ रूपये लगभग 7.50 कि. मी. ।
  16. गगास मनेला एराड़ी मोटर मार्ग 5 कि ० मी ० स्वीकृत लागत 2.89 करोड़ रूपये ।
  17. राजकीय इण्टर कॉलेज असगोली से पैठानी मिलान लगभग 10 कि. मी. स्वीकृत लागत
  18. गैराड़ मोटर मार्ग का द्वाराहाट तक विस्तारीकरण । लगभग 7 कि. मी. । ढाई करोड़ रूपये ।
  19. मांसी रोड से ढौन रीठाचौरा नवीन मोटर मार्ग की स्वीकृति रूपये 1 करोड़ । 4 कि. मी. ।
  20. कुनस्यारी से तिपोला मोटर मार्ग का नव निर्माण 3 कि. मी. लागत 1 करोड़ 22 लाख की स्वीकृति ।
  21. कोटिला - गवाड़ मोटर मार्ग का डामरीकरण के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
  22. कफड़ा - बढ़त मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण 7 कि. मी. लागत 3.42 करोड़ रू .।
  23. कफड़ा से किरोली मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण 5 कि. मी. लागत 2.45 करोड़ रूपये की स्वीकृति ।
  24. विकासखण्ड द्वाराहाट के अर्न्तगत किरोली से कुना मोटर मार्ग का नव निर्माण 2 कि. मी. 16.54 लाख की स्वीकृति ।
  25. विकासखण्ड चौखुटिया के अर्न्तगत मांसी आदिग्राम फुलोरिया शहीद मोहन चन्द्र शर्मा मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सौन्दर्यकरण 6 कि. मी. लागत 4.27 करोड़ की स्वीकृति ।
  26. विकासखण्ड द्वाराहाट के अर्न्तगत सिमलगांव से सुरईखेत मिलान नव निर्माण कि. मी. पांच लागत 4.28 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति ।
  27. विकासखण्ड द्वाराहाट के अर्न्तगत गगास नदी पर मटेला - गगास नदी पर 24 मीटर पैदल पुल का नव निर्माण लागत 1.95 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति ।
  28. गगास नदी पर कनलगांव के पास स्टील गार्डर पुलिया का निर्माण लगभग 30 मीटर पैदल पुलिया का निर्माण स्वीकृत लागत 1.14 करोड़ रूपये ।
  29. विजयपुर धनखलगांव मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण के लिए 3 कि. मी. की स्वीकृति ।

पेयजल के क्षेत्र में किये गये कार्य

  1. विधानसभा द्वाराहाट - चौखुटिया में 25 हैण्ड पम्पों की स्वीकृति ।
  2. विकासखण्ड द्वाराहाट के अन्तर्गत छानागोलू पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति जिसमें 6.42 करोड रूपये स्वीकृत कराया गया ।
  3. द्वाराहाट विकासखण्ड के कामा-कनलगांव पम्पिंग योजना के लिए 53 लाख धनराशि स्वीकृत कराये गये ।
  4. जालली - भटकोट पेयजल योजना की स्वीकृति जिसमें 22 ग्राम सभायें लाभाविन्त होंगी । जो शासन में प्रस्तावित है ।
  5. स्पेशल कॉम्पोनैण्ट के तहत अ. जा. बस्ती मटेला - गगास में एक करोड़ रूपये की पेयजल योजना की स्वीकृति ।
  6. भिक्यासैण ब्लॉक के नैथना देवी पेयजल योजना का पुर्नगठन कर कई ग्राम सभाओं को पेयजल से लाभविन्त कराया गया ।
  7. विकासखण्ड द्वाराहाट में अ. जा. बस्ती ग्राम सभा अल्मियां गांव में पेयजल के लिए रूपये 8 लाख विधायक निधि से जारी की गयी ।
  8. विकासखण्ड द्वाराहाट में थरपा धूणी से विजयपुर की पेयजल योजना को विधायक निधि से रूपये 9.25 लाख पच्चीस हजार की धनराशि जारी की गयी ।
  9. घटोला विजयपुर पम्पिंग योजना के लिए 3.70 करोड़ की धनराशि नाबार्ड से स्वीकृति की गयी ।
  10. विकासखण्ड चौखुटिया में चांदीखेत पम्पिंग योजना के लिए 11.39 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति ।
  11. विकासखण्ड चौखुटिया - द्वाराहाट में आठ हैण्ड पम्पों हेतु 24 लाख रूपये की स्वीकृति ।

ए. डी. बी. द्वारा डामरीकरण एवं सौंदर्यकरण मोटर मार्गों की स्वीकृत

  1. द्वाराहाट - बिन्ता मोटर मार्ग की सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 7.38 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति दिलायीं ।
  2. द्वाराहाट - दूनागिरी - कुकुछीना मार्ग की सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 11.17 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति दिलायी ।
  3. द्वाराहाट - बिमाण्डेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 18.52 करोड की धनराशि की स्वीकृति दिलायी ।
  4. तिपोला - जालली - मांसी मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 42.43 लाख रूपये की स्वीकृति दिलायी गयी ।
  5. खीड़ा - खनसर में नवनिर्मित मोटर मार्ग का सौन्दर्यकरण एवं डामरीकरण के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
  6. विकासखण्ड चौखुटिया में चौखुटिया से जौरासी तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 12 करोड़ 25 लाख 85 हजार की धनराशि की स्वीकृति ।

मा. विधायक जी द्वारा अन्य नये विकास कार्यों की सूचि

  1. विधानसभा द्वाराहाट चौखुटिया में 5000 गरीब एवं असहाय लोगो को 2 करोड़ 37 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिलायी गयी ।
  2. विकासखण्ड द्वाराहाट में नौलाकोट के अग्निकाण्ड में मर चुके बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि दिलायी गयी ।
  3. विकासखण्ड द्वाराहाट में बग्वालीपोखर को उप - तहसील का दर्जा दिलाया गया ।
  4. विकासखण्ड द्वाराहाट में जालली को उप - तहसील का दर्जा दिलाया गया ।
  5. मण्डी समिति द्वारा दूनागिरी क्षेत्र में 5 कि 0 मी 0 रोड के निर्माण के लिए 40 लाख रूपये की स्वीकृति दिलायी गयी ।
  6. विकासखण्ड चौखुटिया में रामगंगा नदी में तटबन्ध निर्माण के लिए 14 करोड़ की स्वीकृति दिलायी गयी ।
  7. विकासखण्ड चौखुटिया में आपदा राहत कार्यो के लिए 89 लाख रूपये स्वीकृत कराये ।
  8. समाज कल्याण मंत्रालय से विधानसभा द्वाराहाट के लिए 12 बारात घरों की स्वीकृति दिलायी गयी ।
  9. विकासखण्ड चौखुटिया में गैस गोदाम की स्वीकृति । 36 लाख की धनराशि की स्वीकृति ।
  10. विकासखण्ड चौखुटिया में मण्डी भवन का निर्माण कराया गया जिसकी लागत 84 लाख थी ।
  11. बिन्ता भतौरा में मिनि स्टेडियम के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति ।
  12. द्वाराहाट-चौखुटिया को मिलाकर द्वाराहाट को परगना का दर्जा दिलाया गया ।

Facebook Updates

Twitter Updates

+91 8958055555
S.bisht289@gmail.com